Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedफोरलेन में उजड़ने वाले ग्रमीणों ने मांगी मोहलत

फोरलेन में उजड़ने वाले ग्रमीणों ने मांगी मोहलत

फोरलेन में उजड़ने वाले ग्रमीणों ने मांगी मोहलत

Two लैन का मुआवजा मिला नही four लैन का का काम शुरू

क़ब्रस्तान के लिए भूमि की मांग बढ़ी

बैतूल ।राष्ट्रीय राज मार्ग बैतूल-इंदौर निर्माण ने कई इलाकों में ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ दी है ।ताज़ा मामला चिचोली ब्लॉक के आलम गढ़ का है जंहा एक दर्ज से ज़्यादा ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसडीएम को अपनी अपनी शिकायते पेश की है ।ग्रामीणों के मुताबिक बारिश के एन वक्त पहले मकानों से बेदखली के नोटिस मिल रहे है।ऐसे में घर ग्रहस्ती का सामान ओर मवेशियों को कन्हा
ले जाएं ।कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि 2 लैन का मुआवजा आज तक मिला नही ओर फोर लेन का काम शुरू कर दिया गया है । यही नही आलम गढ़ में मस्जिद का मुआवजा तय नही हुआ ओर ना ही सड़क में जारहे क़ब्रस्तान की जगह दूसरी भूमि स्वीकृत नही की गई है ।
इन्ही सब मांगो को लेकर ग्रामीणो में खासी नाराज़गी है ।उनकी मांग है कि उक्त मुद्दो को हल किये बिना सड़क निर्माण निरर्थक है ।

कब्रस्तान की भूमि के बदले दूसरी भूमि की मांग

ग्राम आलगढ प.ह.नं. 07 के खसरा नंबर 116 में क़ब्रस्तान बना हुआ है जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा शवो का दफन किया जाता है तथा इस भूमि मदरसा व मस्जिद भी है जिसका संचालन गौसे आजम मस्जिद मदरसा समिति द्वारा किया जाता है । परन्तु उक्त भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग में आने के बाद उक्त भूमि फोर लाईन में जा रही हैं इस कारण मुसलमान समुदाय को अपने शवों को दफन करने में काफी असुविधा होगी ऐसी स्थिति में उक्त क़ब्रस्तान की भूमि के बदले दूसरी जगह भूमि दिलाया जाना आवश्यक है ताकि मुस्लिम समुदाय अपने शवों का दफन कर सके ।
हमारे पूर्वजो द्वारा मौजा आलमगढ़ में भूमि स्थित है जो कि म.प्र भूदान यज्ञ मंडल भोपाल को दान में दी गई है जिसका प.ह.नं. 07 खसरा नंबर 76/1/1 रकबा 1. 2140 है यदि शासन उक्त भूमि को वापस देकर कब्रिस्तान के लिए दिए जाने की मांग की है ।

मस्जिद-मदरसा के कम मुआवजे पर शासन गौर करे ।
फोरलेन निर्माण में मस्जिद ओर मदरसा दोनों को टूटना है जिला प्रशासन द्वारा इसका मुआवजा बहुत कम आंका गया है ।मस्जिद व मदरसा की मुआवजा राशि मिली है वह काफी कम है जिसमे टयूवेल, लेटबाथ पेड पौधे आदि है जिसका फोरलेन मुआवजा राशि में उल्लेख नही है इसकी भी जांच कर उचित मुआवजा दिलवाया जाए ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे