Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिकेन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री की सुरक्षा में चूक,15 फीट गहरे सरोवर में बिना...

केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री की सुरक्षा में चूक,15 फीट गहरे सरोवर में बिना लाइफ जैकेट के नाव में हुए सवार

केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री की सुरक्षा में चूक,15 फीट गहरे सरोवर में बिना लाइफ जैकेट के नाव में हुए सवार

मां ताप्ती के उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन के पहुंचे थे मंत्री

बैतूल । जिले के दौरे पर आए केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा श्रम एवं रोजगार केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली की सुरक्षा में जिला प्रशासन की ओर से भारी चूक और लापरवाही देखने को मिली। केन्द्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष की विकास गाथा सुनाने आए केन्द्रीय मंत्री मुलताई के ताप्ती सरोवर में जिस नाव में सवार थे उस नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए और बिना लाइफ जैकेट के भाजपा नेताओ ने पुरानी जर्जर नाव से गहरे ताप्ती सरोवर की मंत्री जी को सैर करवा दी। मंत्री संग नाव में सैर करने की भाजपा नेताओ में होड़ मच गई। जहां एक ओर स्वंय केन्द्रीय मंत्री बिना लाइफ जैकेट के नाव में सवार हुए तो वहां पर उन्हे किसी भी सुरक्षा अधिकारी ने उन्हे ऐसा करने से रोका – टोका तक नहीं। वर्तमान में मुलताई नगर में स्थित ताप्ती सरोवर में 15 फीट गहरा पानी चहूं ओर से लबालब भरा हुआ है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री किसी हादसे के शिकार हो जाते तो कौन जिम्मेदार होता। फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। मीडिया कर्मी ने बिना लाइफ जैकेट के ताप्ती सरोवर में बोट से उतरने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा मुझे पूजा करने के लिए कहा था इसलिए बिना लाइफ जैकेट के बोट में गया था मैने कोई बोटिंग नही की।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे