Wednesday, September 10, 2025
Homeस्वास्थविश्व रक्तदान दिवस पर रक्त क्रांति पैदल मार्च,रक्तादाताओ का होगा सम्मान

विश्व रक्तदान दिवस पर रक्त क्रांति पैदल मार्च,रक्तादाताओ का होगा सम्मान

विश्व रक्तदान दिवस पर रक्त क्रांति पैदल मार्च,रक्तादाताओ का होगा सम्मान


जिला प्रशासन और समाज सेवियों ने उठाया बीड़ा रक्तादान में देश मे बैतूल का नाम

17 लाख की जनसंख्या में एक वर्ष में महज दस हजार यूनिट ही होता है रक्त दान

रूढ़िगत परम्परा से 280 बच्चे सिकल सेल के शिकार

 

बैतूल ।विश्व रक्तदान दिवस पर जिला प्रशासन ओर समाज सेवियों के प्रयासों से कल बुधवार 14 जून को रक्तदान जागरूकता के लिए जिला अस्पताल से गंज तक रक्त क्रांति पैदल मार्च निकाली जाएगी ।रेड क्रॉस सोसायटी, जिला रक्त कोष,मां शारदा सहायता समिति के अलावा जिले में रक्त दान के क्षेत्र में काम करने वाली से संस्था ओर रक्त दाता शामिल रहेंगे ।आयोजन समिति ने प्रेस को बताया कि जिले में रक्तदान के क्षेत्र में जिला मध्यप्रदेश में एक अच्छा मुकाम रखता है लेकिन जिले में रूढ़िगत परम्परा के चलते होने वाले विवाह की वजह से 280 बच्चे सिकल सेल जैसी बीमारी से ग्रसित है जिन्हें बार बार ब्लड की ज़रूरत पड़ती है ।जिले की जनसंख्या लगभग 17 लाख है जिसमे वार्षिक10 हजार यूनिट ब्लड ही प्राप्त होता है ।यही नही निजी अस्पताल भी रक्त पूर्ति के लिए जिला अस्पताल पर निर्भर है ,निजी अस्पतालों को हर माह लगभग 100 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जाता है । पत्रकार वार्ता में पहुंचे युवा भाजपा नेता आशु किलेदार ने पत्रकारों से कहा कि समाज के हर आयोजन में आप सबकी महती भूमिका रहती है ।उन्होंने रक्त जागरूकता पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल का रक्त कोष डिलीवरी के वक्त दो लोगों की जान बचाता है
ज़्यादातर अटेंडर ब्लड नही देते है ।श्री क़िलेदार ने कहा कि पैदल मार्च में खून देने के फायदे बताएंगे जिससे लोग जागरूक होंगे और हमारे ब्लड बैंक में बढोतरी होगी ।

750 रक्तदाताओं का होगा सम्मान

विश्व रक्तदान दिवस पर जिले के 750 रक्त वीरो का सम्मान किया जाएगा
इसके अलावा रक्तदान के लिए प्रेरित कर प्रति वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किये जाने का फैसला लिया गया है ।

रक्त क्रांति पैदल मार्च में यह रहेंगे आकर्षण का केंद्र

विश्व रक्तदान दिवस पर निकलने वाले पैदल मार्च मे आदिवासी भाषा मे रक्त दान का प्रेरणादायक गीत के साथ आदिवासी अपने शाज़ ओ सामान के शिरकत कर नृत्य करते हुए चलेंगे ।

 

30 साल का सफर

जिले में रक्तदान की अलख जगाने वाली छोटी सी संस्था माँ शारदा सेवा समिति लगातार रक्तदान के लिए प्रेरित करते आई है ।संस्था का यह 30 वाँ वर्ष है ।माँ शारदा सहायता समिति ने इन वर्षों में लाखों ज़रूरतमन्दों को सहायता पहुंचाई ओर
रक्तदान के लिए लगातार आमजन को जागरूक करने में लगे हुए है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे