नवनीत मालवीय को कांग्रेस चुनाव अभियान समिति का जिला अध्यक्ष बनाया
मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने किया ऐलान
भोपाल/बैतूल/ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता नवनीत मालवीय मुलताई विधानसभा समन्वयक नियुक्त होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर बड़ी ज़िम्मेदारी दी है । विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस द्वारा बैतूल जिले की चार विधानसभाओं के लिए पूर्व में ही समन्वयक की नियुक्ति करने के बाद शुक्रवार को मुलताई विधानसभा के लिए भी समन्वयक की नियुक्ति कर दी थी । इस के दो दिन बाद आज रविवार को विधान सभा चुनावों 2023 के लिए जिला चुनाव अभियान समिति अध्यक्षो की नियुक्ति सूची में पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे के विश्वसनीय बैतूल के युवा कांग्रेस नेता एडव्होकेट नवनीत मालवीय को चुनाव अभियान समिति का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री मालवीय को चुनाव समिति का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी है।