जयस से किया वादा निभाने पहुंचे कलेक्टर,भाजी नदी पर 5 फ़ीट ऊंचा पुल बनाने का दिया आश्वासन
बोड़ की महिलाओं ने नल जल योजना का मुद्दा उठाया
जयस के आंदोलन में जयस अध्यक्ष संदीप धुर्वे से किया वादे को निभाने आज जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस भाजी नदी देखने बोड़ रैय्यत पहुंचे इस दौरान जयस अध्यक्ष सन्दीप धुर्वे,सुनील करोचे ओर डोमा सिंह कुमरे साथ रहे । कलेक्टर श्री बैंस ने बोड़ रैय्यत में भाजी नदी के किनारे पर उपस्थित ग्रामीणों से नदी के बहाव ओर बाढ़ के पानी स्तर को समझा ग्रामीणों को कलेक्टर अमनबीर सिंह ने बताया बड़ा पुल बनाना तो पॉसिबल नही है लेकिन 5 फ़ीट ऊंचा पुल बनाने का आश्वासन दिया और यह भी कहा कि बारिश के पानी का बहाव कम होने के बाद यानी दिसम्बर में पुल का काम शुरू करने आश्वश्त किया हालांकि उपस्थित ग्रामीणों ने इसके लिए सहमति नही दी बल्कि विरोध किया ।इधर गांव में महिलाओं ने बन्द पड़ी नलजल योजना के बारे में बताया जिसपर कलेक्टर ने इसे जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए है ।
आपको बता दे कि सोमवार को आमपुरा जोड़ पर ग्रामीणों ने जयस के बैनर तले एक दिवसीय धरना आंदोलन किया था जिसमें 5 घंटे तक चक्का जाम भी किया गया था । ग्रामीणों को कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया था ।