Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedविकास की तस्वीर:- इंजीनियर की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा ग्रामीणों...

विकास की तस्वीर:- इंजीनियर की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा ग्रामीणों को,दो गांव बने टापू

विकास की तस्वीर:-
इंजीनियर की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा ग्रामीणों को,दो गांव बने टापू

20 रुपये देकर करना पड़ रहा रपटा पार

बैतूल। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के पहले बैतूल में एक तस्वीर बेहद चौकाने वाली है। मामला भीमपुर के महतपुर का है जंहा 4 महीने पहले बने अम्रत सरोवर में इंजीनियर की नादानी कहे या लापरवाही लेकिन दो गांव के लोगों को मुसीबतों में डाल दिया है। दरअसल मई महीने में महतपुर में 16 लाख की लागत से अम्रत सरोवर का निर्माण आरईएस विभाग ने करवाया था। विभाग के इंजीनियर ने निर्माण में तकनीकी रूप से खामियां की जिसका खामियाजा आज धावड़ा और महतपुर के ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। गांव से मुख्य सड़क के साइड में बने इस अम्रत सरोवर से बारिश के बाद प्रधानमंत्री सड़क डूब गई है। सड़क के ऊपर तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है अब कुछ लोगों ने दो गांव के ग्रामीणों की मजबूरी का फायदा उठाकर यंहा सड़क पार कराने के नाम पर वसूली शुरू कर दी। बाईक को बैलगाड़ी पर रखकर रपटा पार कराने के लिए 20 रु लिए जा रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत कल महतपुर हाई स्कूल आने वाले छात्रों की होगी जिनके कल पेपर है। इस मामलें में ग्रामीणों की मांग है कि लापरवाह इंजीनियर सहित निर्माण एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए,वंही विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए,और तत्कालीन व्यवस्था सुधारने के लिए कठोर कदम प्रशासन को उठाने चाहिए जिससे ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल सकें। इस मामलें में संबंधित सभी अधिकारियों से चर्चा करनी चाही लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे