कांग्रेस की सरकारें भृस्टाचार के दल दल में डूबी रहीं ,जन आशीर्वाद यात्रा में बोले यूपी के डिप्टी सीएम
कमल पटेल ने फसल सर्वे जल्द करने के दिये निर्देश
जन आर्शीवाद यात्रा में नही पहुंचे लोग खाली पड़ी रही कुर्सियां
बैतूल । जन आशीर्वाद यात्रा आज बैतूल जिले के चिचोली मुख्यालय पहुंची जंहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया ।यात्रा मे जिले की सीमा से शामिल हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिचोली में उपस्थित जन समूह को बताया कि आप कांग्रेस पार्टी को अच्छे से जानते है जब जब इनकी सत्ता केंद ओर राज्यो में रही भ्र्ष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबी रही ।इनकी सरकारों ने अपना पेट भरा मध्यप्रदेश के आदिवासी दलितों को कभी नही पूछा सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो गरीब कल्याण की योजनाएं चलाती है ।इसके पूर्व श्री पाठक ने लाडली बहना योजना समेत केंद्र और राज्य की योजनाओ की जमकर तारीफ की ।यात्रा में शामिल प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अतिव्रष्टि से खराब हुई फसलो क्व जल्द सर्वे कराने के जारी किए गए निर्देश बताये ।
जन आशीर्वाद यात्रा के लिए लोगो में उत्साह नही दिखा कार्यक्रम स्थल पर लोगो के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां आधे स्व ज़्यादा खाली पड़ी रही ।यात्रा के चिचोली पहुंचते ही एनएसयूआई के कुछ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया जिस पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने ले गई और यात्रा के रवाना होने के बाद छोड़ दिया ।