भाजपा हाई कमान की गाइड लाइन दरकिनार कर जिन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज उन्हें बना दिया मंडल अध्यक्ष
सोशल मीडिया पर कट रहा बवाल
संगठन की कार्यशैली पर उठे सवाल
बैतूल। संगठन चुनाव में बैतूल भाजपा द्वारा कल जारी की गई 17 मंडल अध्यक्षों की लिस्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं। अपराधिक मामले दर्ज होने वाले नेताओं को संगठन में जगह नहीं दिए जाने की बात निराधार निकली है। लिस्ट में ऐसे नेता को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है जिन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं । अब लोग भाजपा संगठन द्वारा जारी अध्यक्षों की लिस्ट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल जारी की गई 17 मंडल अध्यक्षों की लिस्ट में नीतू गुप्ता को शाहपुर मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया है। नीतू गुप्ता पर शाहपुर थाने में आपराधिक मामला दर्ज है। शाहपुर थाने में एफआईआर नंबर 0380 में नीतू गुप्ता सहित चार लोगों पर धारा 294,323,458,506,34 में अपराध दर्ज है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए शिकायतकर्ता लंबे समय से मांग कर रही है और कई बार पुलिस के स्थानीय और जिले के अधिकारियों से मांग कर चुकी हैं। लेकिन अपने राजनीतिक रसूख के चलते नीतू गुप्ता सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। ऐसे में भाजपा संगठन द्वारा नीतू गुप्ता को शाहपुर मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर अब लोगों में इसको लेकर खासा आक्रोश देखा जा रहा है। मंडल अध्यक्षों की लिस्ट में आपराधिक मामले दर्ज होने वाले नेताओं के नाम घोषित होते ही लोग सोशल मीडिया पर संगठन की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। बता दे की भाजपा हाई कमान ने आर्थिक और आपराधिक प्रकरण दर्ज होने वाले नेताओं को संगठन चुनाव में जगह नहीं दिए जाने गाइडलाइन जारी की गई थी। लेकिन बैतूल में घोषित किए गए मंडल अध्यक्षों की सूची में इस गाइडलाइन का असर संगठन चुनाव में होता दिखाई नहीं दिया। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन गुप्ता से जब मंडल अध्यक्ष बनाई गई नीतू गुप्ता पर दर्ज मामले को लेकर बात की गई तो उनका कहना था कि पूरी प्रक्रिया में हमारे सामने किसी भी कार्यकर्ता ने आपत्ति नही ली हमने जो रायशुमारी की थी उसकी पूरी रिपोर्ट भोपाल भेज दी थी उसी के तहत उन्हें दोबारा मौका दिया गया है ।
इनका कहना है
नीतू गुप्ता और उनके परिजनों पर दर्ज मामले में जांच चल रही है कुछ साक्ष्य अभी आने शेष है जिसके बाद ही गिरफ्तारी सम्भव है
मुकेश ठाकुर
टीआई शाहपुर