Wednesday, September 10, 2025
Homeघटना-दुर्घटनाबन्दर भगाने खेत गये किसान पर रीछ ने किया हमला,सर ओर जांघ...

बन्दर भगाने खेत गये किसान पर रीछ ने किया हमला,सर ओर जांघ में काटा

बन्दर भगाने खेत गये किसान पर रीछ ने किया हमला,सर ओर जांघ में काटा

गम्भीर घायल होने पर जिला अस्पताल में किया भर्ती

रेन्जर मान सिंह परते ने इलाज के लिए तुरंत उप्लब्ध कराई आर्थिक सहायता राशि

बैतूल ।खेत मे बन्दर भगाने गए किसान पर रीछ ने हमला के घायल कर दिया । घायल किसान ने जैसे तैसे भाग कर आपने आपको बचाते हुए खेत की दूसरी तरफ काम रहे छोटे भाई को बताया भाई ने तत्काल ग्राम में फोन लगा कर वाहन की व्यवस्था की घायल को पहले परतवाड़ा ले गया जंहा से उसे उप स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही भेजा गया लेकिन गम्भीर अवस्था को देखते हुए भैंसदेही से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जंहा उसकी हालत में सुधार है ।
दक्षिण वन मण्डल की सावल मेंढा रेंज के ग्राम आड़ा उम्मर का आदिवासी किसान रामाजी कास्देकर अपने खेत पर बन्दरो को भगाने गया था तभी
अचानक रीछ ने हमला कर दिया । रामा जी ने बताया सुबह खेत मे बन्दर आगये थे उन्हें भगाने गया था तभी झाड़ियों में बच्चों के छिप कर बैठी रीछ ने हमला कर दिया ।रीछ ने पहले पटका तो उसके जबड़े से सर को काट लिया दूसरी बार पटका तो सीधे पैर गहरे दांत गड़ा दिए जिससे दोनों जगह बुरी तरह कट गया । रीछ के साथ दो बच्चे भी है दोनों बार हमले के बाद रीछ बच्चों के तरफ देखती रही इसी बीच मैं फुर्ती से खड़ा हुआ और खेत की दूसरी तरफ मेरा भाई अभिषेक खेत मे दवा का छिड़काव कर रहा था मैंने आवाज़ दी मुझे खून में लथपथ देख कर उसने गांव में फोन लगाकर एक गाड़ी बुलाई ओर पहले महाराष्ट्र के परतवाड़ा लेगया जंहा से उसे उपस्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही ले जाया गया भैंसदेही से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था ।जिला अस्पताल के डॉक्टर रानू वर्मा ने बताया रामाजी को घायल अवस्था मे लया था उसे सर ओर पैर में गम्भीर चोटें आई है सर की चोट के लिए एम आर आई करवाया जारहा है रामाजी की हालत अभी ठीक है ।
रामाजी के परिजनों ने रीछ के हमले की जानकारी वन विभाग को भी दी थी जिस पर सावलमेंढा रेंज के रेन्जर मानसिंह परते ओर धाबा सर्किल के डिप्टी रेंजर देवीलाल उइके ने तत्काल सहायता पांच हजार रुपये की राशि दे दी थी ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे